बम भोले, बम-बम, बम भोले, बम-बम (भोले की मस्ती में हम, बम भोले, बम-बम) (बम भोले, बम-बम, बम भोले, बम-बम) (भोले की मस्ती में हम, बम भोले, बम-बम) भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे भोले हरेंगे जो कष्ट तुम्हारे भोले के नाम पे चलती ये दुनिया पार लगेगा भोले के सहारे भोले के नाम पे लगा ले तू भी दम फ़िर भूल जाएगा तू सारे ज़िन्दगी के ग़म तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने जैसे हनुमानजी को दिए श्री राम ने भोले की भक्ति में मिलके सारे आज बोले "हर हर महादेव, महाकाल बम भोले" (बम भोले, बम भोले, बम भोले) (बम-बम भोले, बम-बम भोले) (बम-बम..., बम भोले) शिव शंभु, शिव शंकर तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर लेके नाम भोले का, रगड़ूँ माल मन में ना है कोई ख़याल Roll कर के मारा दम तो धुआँ-धुआँ, आँख लाल माल रखूँ तोले में, भरा पड़ा झोले में भूल गया हूँ दुनिया जब से मन लगा है भोले में बम के दम में उड़ा, लगे मुझे पंख भोले से हुआ मिलन तो बजे कानों में शंख लेके तेरा नाम बाबा ज़िन्दगी ये जी रहा हूँ सब कुछ छोड़ के प्रसाद तेरा पी रहा हूँ