Kishore Kumar Hits

Akki Kalyan - Devo Ke Dev Mahadev lyrics

Artist: Akki Kalyan

album: Devo Ke Dev Mahadev


Oh, कैलाश मेरा(कैलाश मेरा)
भोले तेरी नगरी में आके सुकून मैं पाता हूँ
ना लगती भूख-प्यास, सारे दुःख भूल जाता हूँ
तू ही जग दाता है, तू ही विश्व विधाता है
तू तीनों लोक का मालिक, तू ही सबसे पहले आता है
जाना उस रास्ते पे जो तेरे दर पे जाएगा
देवों के देव, oh, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
देवों के देव, oh, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
Oh, जय शिव-शंभु महादेव, तेरा डमरू बजता जाएगा
चाहे जितनी भी प्रलय आ जावे, बस ओमकार रह जाएगा
Oh, जय शिव-शंभु महादेव, तेरा डमरू बजता जाएगा
चाहे जितनी भी प्रलय आ जावे, बस ओमकार रह जाएगा
देवों के देव, oh, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
देवों के देव, oh, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
Oh, नाथों के नाथ, एक तू ही दीनानाथ, तू ही केदार, तू ही सोमनाथ
तू ही शिव-शंकर, तू ही शंभुनाथ, तू ही जटाधर और तू ही भूतनाथ
तू ही नागेश्वर, तू ही रामेश्वर, तू ही अंबलेश्वर, तू ही विश्वेश्वर
तू ही भीमेश्वर, तू ही ध्रुमेश्वर, तू ही है हम सबका महाकालेश्वर
Oh, कैलाश में राज करे, मेरे भोले बाबा जी
तेरी जटा में गंगा वास करे, मेरे भोले बाबा जी
Oh, कैलाश में राज करे, मेरे भोले बाबा जी
तेरी जटा में गंगा वास करे, मेरे भोले बाबा जी
देवों के देव, oh, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा
देवों के देव, oh, महादेव, तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ, तुझपे ही अंत हो जाएगा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists