ज़हर है, तबाही है
Game, साली, किसने बनाई है?
ज़हर है, तबाही है
Game, साली, किसने बनाई है?
दो कश मारे ५०० की पुड़िया के
लगा पता बीच के बिच्छू ने game बिठाई है
करा टोचन तो आ गए नज़ारे
जितने नशेड़ी, हम सबको बुला रहे
रेड़ी वाला burger भी मिल-बाँट के खा रहे
मेरी मान, थोड़ा सा माल बचा रे
क्यों Bob Marley हम ना मारे?
♪
हो, मालिक ने चीज़ बना दी भयंकर
फेफड़े भिगाओ धुएँ में निरंतर
स्वर्ग में जाने का इसमें है मंतर
हाथ उठाओ, बोलो, "जय-जय शिव शंकर"
हो, मालिक ने चीज़ बना दी भयंकर
फेफड़े भिगाओ धुएँ में निरंतर
स्वर्ग में जाने का इसमें है मंतर
हाथ उठाओ, बोलो, "जय-जय शिव शंकर"
सरकारी school का लड़का हूँ
दारू के पैसे नहीं, जेब से कड़का हूँ
घरवालों की आँखों में थोड़ा रड़का हूँ
सुबह से माल नहीं फूँका, मैं भड़का हूँ
सारा time हँसते रहे हम अनाड़ी पे
मेरे आगे बंदी ले गया वो लंबी गाड़ी पे
बची-कुची line ना देती नशेड़ियों को
वो जा रही MNC, हम खड़े पनवाड़ी पे (अच्छा फिर?)
Number कर लिया arrange
मेरे प्रति mindset किया उसका change
बातें खींची जैसे होती हैं चिंगम
वो बोली, "मिलते हैं, let's meet Singham"
ठस्सा दिया "Max भाई के घर हूँ बुराड़ी पे"
वे आ रही office की cab मतबल गाड़ी से
छुपते-छुपाते मैं पकड़ा गया
भैया, guess करो कहाँ? वहीं पनवाड़ी पे
वो बोली, "वाह! वाह! मेरे प्यारे, तू तो बस भोले के ही है सहारे"
मैंने बोला, "चपड़-चपड़ चोंच को बंद कर", देके जवाब करारे
Bob Marley हम ना मारे?
♪
रे neat खींचो धुआँ भाई जल्दी से अंदर
बिना मसाला, बिना cavender
धरती हिलेगी, आएगा बवंडर
हाथ उठाओ, बोलो, "जय-जय शिव शंकर"
हो, मालिक ने चीज़ बना दी भयंकर
फेफड़े भिगाओ धुएँ में निरंतर
स्वर्ग में जाने का इसमें है मंतर
हाथ उठाओ, बोलो, "जय-जय शिव..." जे beat!
♪
साला कुतरेया
Поcмотреть все песни артиста