Kishore Kumar Hits

Milind Ingle - Chhui Mui Si Tum Lagti Ho lyrics

Artist: Milind Ingle

album: Yeh Hai Prem (Original Motion Picture Soundtrack)


एक लड़की मेरे ख़्वाबों में आती है
वो तुम हो
वो तुम हो
मेरी प्रिया तुम ही तो हो

छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
जिस दिन से देखा है
तुम मेरे साँसों में, दिल में रहती ही
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो

तुम हो पारी या अप्सरा
तुम हो सभी से जुदा
होठों पे है कमसिन हसीं
भोली सी है हर अदा
तुम हो पारी या अप्सरा
तुम हो सभी से जुदा
होठों पे है कमसिन हसीं
भोली सी है हर अदा
शर्मा के बिन बोले
आँखों से अफ़साने लाखों कहती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो

पहली नज़र का है असर
दिल ये दीवाना हुआ
हैराँ हूँ मैं, ये सोचकर
तुम में ग़ज़ब है ऐसा क्या
पहली नज़र का है असर
दिल ये दीवाना हुआ
हैराँ हूँ मैं, ये सोचकर
तुम में ग़ज़ब है ऐसा क्या
दिल मेरा मुझसे ही पूछे ये
तुम ही क्यों अपनी लगती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो

साँसों की तुम सरगम
मुझमें हो तुम हरदम
दिल से आती है सदा
मैंने किया ये फैसला
रहूँगा तुम्हारा सदा
बेताबी दिल में है कब मुझको जानेजां
अपना कहती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
जिस दिन से देखा है
तुम मेरे साँसों में, दिल में रहती ही
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists