Kishore Kumar Hits

Sapna Mukherjee - Devi Bhavani lyrics

Artist: Sapna Mukherjee

album: Kamana Puran Karo Mayee (Mata Bhajan)


देवी भवानी, देवी भवानी, मेरी सेवा लेना
मेरी सेवा लेना, वरदाई होना, हो
देवी भवानी, देवी भवानी, मेरी सेवा लेना
मेरी सेवा लेना, वरदाई होना, हो

पञ्च-मेवा थाली और जल-गगरी
पञ्च-मेवा थाली और जल-गगरी
जवाँ फूलों से तेरी मूर्तियाँ सजाऊँ
तुझे देख, मैया, मैं मन में रिझाऊँ
मेरी सेवा लेना
मेरी सेवा लेना, वरदाई होना, हो

फूल और पाती, दीया और बाती
फूल और पाती, दीया और बाती
नित-नित मैं तेरे द्वार लेके मैं आती
मुझ दुखियारी का दुख दूर करना
मेरी सेवा लेना
मेरी सेवा लेना, वरदाई होना, हो

तेरे नाम की, मैया, माला मैं जपता
तेरे नाम की, मैया, माला मैं जपता
दिन-रात की सुध मुझे नहीं, माता
दुख हर लेना, कल्याण करना
मेरी सेवा लेना
मेरी सेवा लेना, वरदाई होना, हो
देवी भवानी, देवी भवानी, मेरी सेवा लेना
मेरी सेवा लेना, वरदाई होना, हो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists