Kishore Kumar Hits

Chandrani Mukherjee - Main Dil Tu Dhadkan (Male Version) - From "Adhikar" lyrics

Artist: Chandrani Mukherjee

album: A Tribute to the Legend - Rajesh Khanna


सूरज से किरणों का रिश्ता, सीप से मोती का
तेरा-मेरा वो रिश्ता जो आँख से ज्योति का
मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन...

तू ही खिलौना, तू ही साथी, तू ही यार मेरा
एक ये चेहरा, ये दो बाँहें, ये संसार मेरा
तू ही खिलौना, तू ही साथी, तू ही यार मेरा
एक ये चेहरा, ये दो बाँहें, ये संसार मेरा
ख़ुद को भी देखा हैं तुझमें, तू मेरा दर्पण
मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन...

तेरे दम से जुड़ी हुई हैं साँसों की ये कड़ी
तुझसे बिछड़ के जी ना सकूँगा मैं तो एक घड़ी
तेरे दम से जुड़ी हुई हैं साँसों की ये कड़ी
तुझसे बिछड़ के जी ना सकूँगा मैं तो एक घड़ी
मेरे जीवन का ये दीपक तुझसे ही रौशन
मैं दिल, तू धड़कन, तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा, टूटा जो ये बंधन
मैं दिल, तू धड़कन...

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists