Kishore Kumar Hits

Usha Khanna - Chahat Bina Hai Kya lyrics

Artist: Usha Khanna

album: Path Bhrashta


दीवानगी की राह पे...
दीवानगी की राह पे इतने बढ़े क़दम
तुमसे बिछड़ के, दोस्त, कहाँ हम रहे हैं हम
दीवानगी की राह पे...
आवाज़ देके हमको बुला लो ना एक बार
आवाज़ देके हमको बुला लो ना एक बार
...बुला लो ना एक बार
राहों में दिल को थाम के बैठे कई जनम
तुमसे बिछड़ के, दोस्त, कहाँ हम रहे हैं हम
दीवानगी की राह पे...
ये हसरतों के बाग़ में गुल थे या दाग़ थे?
ये हसरतों के बाग़ में गुल थे या दाग़ थे?
...गुल थे या दाग़ थे?
हैं टूटने का ग़म ज़रूर शय कोई अहम
तुमसे बिछड़ के, दोस्त, कहाँ हम रहे हैं हम
दीवानगी की राह पे...
यादों की वादियों में पुकारेंगे रात-दिन
यादों की वादियों में पुकारेंगे रात-दिन
...पुकारेंगे रात-दिन
आएँगे बार-बार इधर आपकी क़सम
तुमसे बिछड़ के, दोस्त, कहाँ हम रहे हैं हम
दीवानगी की राह पे इतने बढ़े क़दम
तुमसे बिछड़ के, दोस्त, कहाँ हम रहे हैं हम
दीवानगी की राह पे...

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists