Kishore Kumar Hits

Anumita Nadesan - Piharva lyrics

Artist: Anumita Nadesan

album: Piharva


मेरी आँखों मैं काले काजल ने जो लिखा हैं वो
समझ लोगे क्या?
कपकपाती सी उठ रही हैं जो आवाजे वो
सुन लोगे क्या?
रख के दिल पे अभी मेरा हाथ
पूछती हूं तुमसे मैं एक बात
दे दूं तुम्हे जो मेरा ये जियरवा
बनोगे क्या तुम मेरे पिहरवा?
मेरे पिहरवा (पिहरवा)
दे दूं तुम्हे जो मेरा ये जियरवा
बनोगे क्या तुम मेरे पिहरवा?
तुम मेरे पिहरवा

दिल की तुम्हारी चार दीवारी, जग हैं अलग जग से
हर कोना जस्बात हैं मेरे, नाता रग रग से
वरना बतलाओ इतनी उम्मीदे जाने हैं क्युँ तुमसे?
क्युँ तुमसे?
रख के दिल पे अभी मेरा हाथ
पूछती हूं तुमसे मैं एक बात
दे दूं तुम्हे जो मेरा ये जियरवा
जियरवा
बनोगे क्या तुम मेरे पिहरवा?
मेरे पिहरवा
पिहरवा, पिहरवा, पिहरवा
पिहरवा हाए

खुलने लगे हैं सारे बदरवा तेरी हुई जो मैं पिहरवा
छलके प्रीत से नयनवा तेरी हुई जो मैं पिहरवा
बाजे बूंदो मैं कहरवा तेरी हुई जो मैं पिहरवा
શ્રૃંગારે મારા જીહરવા तेरी हुई जो मैं पिहरवा

(पिहरवा)
(पिहरवा)

(पिहरवा)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists