Kishore Kumar Hits

Ad Boyz - Gale Lag Ja - Version 1 lyrics

Artist: Ad Boyz

album: De Dana Dan (Original Motion Picture Soundtrack)


मेरी पहली मोहब्बत है, मेरी पहली ये चाहत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
तेरी बाँहों में राहत है, तेरी ज़ुल्फ़ों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
सुलगे-सुलगे बदन हैं, उलझे-उलझे से मन हैं
बढ़ती जाती है दिल की प्यास
बहकी-बहकी हैं रातें, महकी-महकी हैं साँसें
रहना-रहना तू दिल के पास

हो, तू अगर सामने हो, कैसे मैं खुद को रख पाऊँ होश में?
डरता है दिल ख़ता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में
तू अगर सामने हो, कैसे मैं खुद को रख पाऊँ होश में?
डरता है दिल ख़ता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में
बदला-बदला है मौसम, पिघला-पिघला है यौवन
जागे-जागे हैं अब एहसास
बहकी-बहकी हैं रातें, महकी-महकी हैं साँसें
रहना-रहना तू दिल के पास

मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे
हो, इन लबों से कहो जो अरमाँ है, बरसों ये होंठ चुप रहे
हो, मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे
इन लबों से कहो जो अरमाँ है, बरसों ये होंठ चुप रहे
ठंडी-ठंडी अगन है, मीठी-मीठी चुभन है
जुड़ती-जुड़ती है तुझ से आस
बहकी-बहकी हैं रातें, महकी-महकी हैं साँसें
रहना-रहना तू दिल के पास

तेरी बाँहों में राहत है, तेरी ज़ुल्फ़ों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists