Kishore Kumar Hits

Tony Kakkar - Sitaron Tum So Jao lyrics

Artist: Tony Kakkar

album: Duniya Soye


फ़लक पे आज दीवाना मेरा महताब आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ
मुझे जगना है रातों तक, चाँद भी जगने आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ
ओ-री, पवन, मद्धम-मद्धम बातें करना सरगोशी में
कहीं चाँद ना छुप जाए बादल में, रात ढले ख़ामोशी में
फ़लक पे आज दीवाना मेरा महताब आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ
मुझे जगना है रातों तक, चाँद भी जगने आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ

वो रुक जाए, बहाना कर, ऐ दिल, उसको दीवाना कर
वो रुक जाए, बहाना कर, ऐ दिल, उसको दीवाना कर
मैं मर ना जाऊँ ख़ुशी से, आज बाँहों में वो आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ
मुझे जगना है रातों तक, चाँद भी जगने आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ

मुझे कबसे था इंतज़ार, कब आएगा मेरा प्यार
मुझे कबसे था इंतज़ार, कब आएगा मेरा प्यार
ज़माने से ख़फ़ा होके बड़ा बेताब आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ
मुझे जगना है रातों तक, चाँद भी जगने आया है
सितारों, तुम सो जाओ, सितारों, तुम सो जाओ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists