Kishore Kumar Hits

Raj Barman - Humdardiyaan (feat. Nitesh Tiwari) lyrics

Artist: Raj Barman

album: Humdardiyaan (feat. Nitesh Tiwari)


हमदर्दियाँ तेरी मिलती रहें, ख़्वाबों में तू आती रहे
हमदर्दियाँ तेरी मिलती रहें, ख़्वाबों में तू आती रहे
बात दिल की दिल से होती रहे, मैं चुप रहूँ, तू कहती रहे
ख़ुमारियाँ, ख़ुमारियाँ, सरगोशियाँ होती रहें
ख़ुमारियाँ, ख़ुमारियाँ, सरगोशियाँ होती रहें

जलवे तेरे हैं बेक़रार, सबसे अलग है तेरा समाँ
आँखें तेरी जादू बयाँ, होंठों पे जैसे फ़ूल निहार
नज़दीकियाँ बढ़ती रहें, ख़ामोशियाँ मिटती रहें
ख़ुमारियाँ, ख़ुमारियाँ, सरग़ोशियाँ होती रहें
ख़ुमारियाँ, ख़ुमारियाँ, सरग़ोशियाँ होती रहें

आग़ोश में भर लूँ तुझे, सरख़ुशियाँ दे दूँ तुझे
मेरी वफ़ा का वादा तुझे, तेरे सिवा ना कोई दिखे
मदहोशियाँ मचलती रहें, एहसास यूँ होता रहे
ख़ुमारियाँ, ख़ुमारियाँ, सरगोशियाँ होती रहें
ख़ुमारियाँ, ख़ुमारियाँ, सरगोशियाँ होती रहें

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists