तुझको
मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं
है मेरा यकीं
मैं जो तेरा न हुआ
किसी का नहीं
किसी का नहीं
ले जाएँ जाने कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
बेगानी है ये बागी
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ
न मुझको खबर न तुझको पता
Oh oh (हवाएँ, हवाएँ)
Oh oh(हवाएँ, हवाएँ)
Oh oh (हवाएँ, हवाएँ)
Oh oh (हवाएँ, हवाएँ) oh oh
बनाती है जो तू
वो यादें जाने संग मेरे कब तक चले
इन्हीं में तो मेरी
सुबह भी ढले शामें ढले, मौसम ढले
ख्यालों का शहर
तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में
वही है आते-जाते जो तेरा नाम ले
देती है जो सदायें
हवाएं, हवाएं
न जाने क्या बताएँ
हवाएं, हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ...
हवाएं, हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ
न मुझको खबर न तुझको पता
Oh oh oh oh
Oh oh oh oh
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा
यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी
वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
मांगी है तेरे लिए
दुआएँ, दुआएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ
हवाएं, हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ
हवाएं, हवाएं...
ले जाएँ जाने कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ
हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ
Oh oh oh oh oh
Oh oh oh oh oh
हवाएँ, हवाएँ
Поcмотреть все песни артиста