छोटा सा फ़साना किसी को पता ना इसे क्या सुनाना चल पड़े हैं जो हम अब कैसा बहाना? इसे है निभाना ये सफ़र है नया क्या से क्या हो गया आगे क्या है आना बेख़बर मैं यहाँ बेफ़िकर है जहाँ किसे क्या बताना कि दिल मेरा (whoa) है बंजारा (whoa) पर मन मेरा (whoa) ये जाने ना (whoa) कि दिल थोड़ा (whoa) है आवारा (whoa) पर मन फिर भी (whoa) ये माने ना ♪ खुली आँखें देखें मंज़र नया सा है Mmm, देखो राहें पूछें, "मंज़िल मेरी क्या है?" हो पता, लापता किसी को क्या पता के मुझे जाना है कहाँ? इस सफ़र की वजह है ये फ़र्ज़ या सज़ा ये मैंने जाना है कहाँ? कि दिल मेरा (whoa) है बंजारा (whoa) पर मन मेरा (whoa) ये जाने ना कि दिल थोड़ा (whoa) है आवारा (whoa) पर मन फिर भी (whoa) ये माने ना