Kishore Kumar Hits

Pranav Chandran - Zara Tasveer Se Tu - Cover Version lyrics

Artist: Pranav Chandran

album: Zara Tasveer Se Tu (Cover Version)


किसी रोज़ तुम से मुलाक़ात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला
ज़रा तस्वीर से तू
निकल के सामने आ, मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू
मचल के सामने आ, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

नहीं याद कब से, मगर मैं हूँ जब से
मेरे दिल में तेरी मोहब्बत है तब से
मैं शायर हूँ तेरा, तू मेरी ग़ज़ल है
बड़ी बेक़रारी मुझे आजकल है
बड़ी बेक़रारी मुझे आजकल है, मुझे आजकल है
तड़प कर आएगी वो
मुझे मिल जाएगी वो, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
ज़रा तस्वीर से तू
निकल के सामने आ, मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू
मचल के सामने आ, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists