Kishore Kumar Hits

Soham Naik - Janaab Dekhiye lyrics

Artist: Soham Naik

album: Janaab Dekhiye


इक अरसे के बाद दिल के दर पे आप आए हैं
इक अरसे के बाद दिल के दर पे आप आए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
इस बार ना जाने देंगे ऐसे आप को
देखना करते हैं प्यार कैसे आप को
इस बार ना जाने देंगे ऐसे आप को
देखना करते हैं प्यार कैसे आप को
बारिश के बूँदों की बारात लाए हैं
बारिश के बूँदों की बारात लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं

आशिक़ को आप के ये इनाम दिया है
लोगों ने "सरफिरा" मुझे नाम दिया है
आशिक़ को आप के ये इनाम दिया है
लोगों ने "सरफिरा" मुझे नाम दिया है
मसरूफ़ हूँ मैं अब मोहब्बत में आप की
उस रब ने इस निकम्मे को ये काम दिया है
शुक्र है, देर से ही, पर आप हाथ आए हैं
शुक्र है, देर से ही, पर आप हाथ आए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
बादल ख़ुश हैं और चाँद-तारे खिल गए
देख के दो प्यार करने वाले मिल गए
बादल ख़ुश हैं और चाँद-तारे खिल गए
देख के दो प्यार करने वाले मिल गए
आप ख़ूबसूरत यूँ, जैसे कोई हूर हो
Meer की मोहब्बत पे करम, हुज़ूर, हो
दिल में, यार, वफ़ाओं की सौग़ात लाए हैं
दिल में, यार, वफ़ाओं की सौग़ात लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं
जनाब देखिए, बारिश साथ लाए हैं

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists