Kishore Kumar Hits

Rishbh Tiwari (Acoustic Rishbh) - Aankhon Ke Darmiya lyrics

Artist: Rishbh Tiwari (Acoustic Rishbh)

album: Aankhon Ke Darmiya


ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना
ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना
ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना
ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना
तू बता
क्या हुआ आँखों के दरमियाँ?
कि लगने लगा ख़्वाबों से बेहतर ये जहाँ, ये जहाँ
तेरे ही ख़यालों में कटती रातें-सुबह
ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना
ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना

All I need is your love
All I need is your love
पढ़ भी ले तू कभी बात आँखों पे लिखी
कि चाहे तुझको ही, और ये कुछ भी चाहे ना, चाहे ना
हाँ, दे-दे अपने दिल में तू थोड़ी सी जगह
ना जाने कैसी बातें हैं जो दिल कह पाए ना
ना जाने क्यूँ ये एक पल बिन तेरे रह पाए ना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists