Kishore Kumar Hits

Prashant Katheriya - Teri Nazar Mein Nayi Si Ada Hai lyrics

Artist: Prashant Katheriya

album: The Ocean Of Memories (Unplugged)


तेरी नज़र में नई सी अदा है, नया सा नशा भी घुला है
कई दिनों से बँधा था बादल जो, तेरी ही बालों में खुला है
तेरी हदों में मेरी बसर है, अब तुझे भी जाना किधर है?
जहाँ रहे तू मैं वो जहाँ हूँ, जिसे जिए तू मैं वो समा हूँ
तेरी वजह से नया-नया हूँ
पहले कहा ना मैंने, अब ये तुमसे कहने लगा हूँ, हाँ
"तुझको जो पाया तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ"
"तुझको जो पाया तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए, बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ"

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists