तुम से मैं करूँ इक़रार, करता हूँ मैं इज़हार
अब मान जा तू, जाँ से ज़्यादा करता हूँ मैं प्यार
तुम से मैं करूँ इक़रार, करता हूँ मैं इज़हार
अब मान जा तू, जाँ से ज़्यादा करता हूँ मैं प्यार
बंदिशें ना रहीं, रंजिशें अब नहीं
हासिल कर लूँ, है तू मंज़िल
मैं तेरा हूँ, ओ जानी, ना जा तू कहीं
पूरी होगी हमारी कहानी
मैं तेरा हूँ, ओ जानी, ना जा तू कहीं
पूरी होगी हमारी कहानी
पहली बार हम जब मिले थे उस जगह
झुकी तेरी पलकों पे मैं हो गया फ़िदा
रहूँ तेरे दिल के पास, है तू सब से खास
बदलेगी कभी ना मेरे दिल से प्यार का एहसास
बंदिशें ना रहीं, रंजिशें अब नहीं
हासिल कर लूँ, है तू मंज़िल
मैं तेरा हूँ, ओ जानी, ना जा तू कहीं
पूरी होगी हमारी कहानी
मैं तेरा हूँ, ओ जानी, ना जा तू कहीं
पूरी होगी हमारी कहानी
है लंबी सी ये रात, कटता नहीं, मेरे यार
सीने में तेरे सो जाऊँ, करता रहूँ मैं प्यार
रहे संग साथ हम, करूँ ना मैं सितम
रब से है माँग ये दुआ; रहे साथ १०० जनम
बंदिशें ना रहीं, रंजिशें अब नहीं
हासिल कर लूँ, है तू मंज़िल
मैं तेरा हूँ, ओ जानी, ना जा तू कहीं
पूरी होगी हमारी कहानी
मैं तेरा हूँ, ओ जानी, ना जा तू कहीं
पूरी होगी हमारी कहानी
Поcмотреть все песни артиста