ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं (Tension नही लेना, तू tension नही लेना) (ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं) (Tension नही लेना, तू tension नही लेना) कुछ है लापता, कुछ तो गुम हो गया है पहले आप था आज तुम हो गया है सबसे छुपके बैठा था जो मेरे सीने में धड़कता था आज सुन हो गया है तुझको भी तो मैं क्या कहूँ? भुला दिया है या याद हूँ? पहले सबसे पहले था तेरे लिए क्या आज किसी के बाद हूँ? तेरे बाद पता चला की मेरे दोस्त कितने कम है क्यूँकी एक-दुसरे के दोस्त ही तो हम है शायद अच्छा लगता है उदास रहना मुझको बिमारी है कोई या दबाया कोई ग़म है? मालूम ही नही, मालूम ही नही चल क्या रहा है मुझको मालूम ही नही दो दिन तेरे बिना ऐसे लगते है जैसे देखा मैने तुझको है सालों से नही कैसी है नाराज़गी ये काग़ज़ी आ बताऊँ बात तुझको राज़ की तू नही है साथ चाहे फ़िर भी कोई बोल दे तेरे खिलाफ़ सुन सकता नही मैं आज भी ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ऐसी कौन सी हमसे भूल हो गई है यादें मेरे बिस्तर की धूल हो गई है आजकल छोड़ देती है तू मेरे message seen पे कबसे इतनी ज़्यादा cool हो गई है? वो भी तुझको मेरे बारे बोलेगा देर नही लगाना उसकी हो लेना ग़लती से यादें आ जाए जो मेरी उससे चुपके मेरी photo देख थोड़ा सा तू रो लेना बस तेरे लिए मेरा दिल था बड़ा बाक़ी सब के लिए दिल मेरा पूरा ख़ाली है कहते है की, "जिसका दिल जितना बड़ा हो उतना ही ज़्यादा उसका दिल होता भारी है" अच्छा लग रहा है अब अकेलापन फ़िर भी अर्ज़ कर रहा है तुझसे मेरा मन जिस नाम से बुलाती थी मुझे वो नाम किसी और को तू देना मत वो नाम किसी और को तू देना मत ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना ठीक हूँ मैं, ठीक हूँ मैं Tension नही लेना, तू tension नही लेना