Kishore Kumar Hits

Aditya N. - Dilli Dilli lyrics

Artist: Aditya N.

album: Class: Season 1 (Soundtrack from the Netflix Series)


ये दिल्ली
दिल में बसती है, कसती रहती है
किसी की साँस किसी को ना आए रास
ये दिल्ली फ़ाँसी जैसी चढ़ती है
खाँसी जैसी लगती है
धुएँ की भाप में पूछे, "कौन तेरा बाप?"
ये दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
चल हट, ना हूँ मैं सैनिक, ना चाहिए तेरा farm (farm)
गेड़ियों के बाद ना करूँ मैं आराम (आराम)
अपनी तो cycle है, style जैसे Michael है
Chandni Chowk जैसा शौक़ मेरी दिल्ली-दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
ओ, दिल्ली

अब बता, गाड़ी है first class
या metro का लिया pass?
है नहीं तू कोई ख़ास
'गर दिल ना हो तेरे पास
दौलत, मोहब्बत, दोनों ने है जंग लड़ी
गल्ले के नोटों, मोहल्ले के खोटों को देख हुई दिल्ली बड़ी
है मैला ये collar पर चाहिए मुझे dollar
कैसे करूँ top जब प्यार का हूँ scholar?
सपने तो भारी हैं, औक़ात ने ही मारी है
फिर भी है ठाठ क्यूँकि साथ मेरी जारी है
ये दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
दिल्ली-दिल्ली
ओ, दिल्ली

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists