Kishore Kumar Hits

Mohan Kannan - Dosti (From "Junglee") lyrics

Artist: Mohan Kannan

album: Dosti (From "Junglee")


ओ यारा अपनी यारी, बरसों की है पारी
फिर भी सब लगे नया, नया, नया
ओ यारा अपनी यारी, बचपन की हिस्सेदारी
चल नापे यादों का ज़र्रा ज़रा
कंधे पे रख के बस्ता, खुराफाती का लिए रस्ता
शहज़ादों की निकली है सवारी
छोड़ के भी छूटा नही, तुझसे बड़ा झूठा नही
फिर भी तेरी कसम खाते हैं
तू कहे तो सब सही, तू कहे तो सब गलत
बेफ़िकर हम फिरें सरफिरे
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
तेरी दोस्ती, तेरी दोस्ती
उड़े जो तू तो मैं पीछे उड़ूँ
गिरे जो तू तो मैं नीचे गिरूँ
वक़्त की धूल में खो गए बिन मर्ज़ी
हम अलग हो गए
चल मिल जाएँ हवाओं में गुब्बारों की तरह
ओ यारा अपनी यारी, कच्चे आमों की पिटारी
चखते थे रोज़ हम ज़रा-ज़रा
ओ यारा अपनी यारी, बचपन की हिस्सेदारी
चल नापे यादों का ज़र्रा ज़रा
दूरियाँ कुछ भी नही
पास है तू बिन कहे
आदते अब तेरी ना जाएंगी
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
तेरी दोस्ती, तेरी दोस्ती

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists