Yeah-yeah, yeah-yeah
Hm-mm-mm, hm-mm-mm
जादूगर, जादूगर
जादूगर, हाँ, जादूगर
Hmm-mm-mm-mmm, जादूगर, ऐसा जादू कर
मुझे कर ले वश में, मुझपे तू क़ाबू कर
Mmm-mm-mmm, जादूगर, ऐसा जादू कर
मुझे कर ले वश में, मुझपे तू क़ाबू कर
तेरे सिवा हो जाता है सब छू-मंतर
मैं सँवर जाऊँगा, तू मुझे चुन अगर
बिखर ही जाऊँगा, ले तू चूम अगर
तुझमें रम जाऊँ मैं झूम-झूम कर
तुझे पता, मेरा दिल है महफ़ूज़ घर
मैं कहना जो चाहूँ, महसूस कर
मैं तो चाहता हूँ, मेरा misuse कर
कह दे कुछ, यूँ ना तू confuse कर
ओ, कैसा पागल करती तू, तुझे देख बे-क़ाबू फिरता हूँ
Baby, तुझको नहीं परवाह, पीछे तेरे मरता
बस यूँ ही लिखता रहता हूँ
जादूगर, ऐसा जादू कर
मुझे कर ले वश में, मुझपे तू क़ाबू कर
Mmm-mm-mmm, जादूगर, ऐसा जादू कर
मुझे कर ले वश में, मुझपे तू क़ाबू कर
तू जादू करे ऐसा, छू दे तो कबूतर उड़ जाते हैं
संग इस बेवक़ूफ़ के, rhythm के मन में मुस्कुराते
३६ गुण, ग्रह, राशि, life is good तेरे साथ
कर पलकें बंद, ख़ुद को ऐसा future बतलाते हैं
कि गाड़ी ज़िंदगी की मेरी तेरे साथ चलना चाहती है
माँ से पहला प्यार, उसके बाद तू ही आती
जो चीज़ें तुझे खाती, मुझे हू-ब-हू सताती
लकीरें हाथों की तेरी मेरे ख़िलाफ़ भड़काती
होती नहीं BT, तेरे साथ होती GT, aye
रहूँ sane and रियाज़ करूँ मैं, प्रिये
मैं ना "hello, ladies" वाला लड़का
और जब खुले किताब-ए-इश्क़, हर पन्ने पे तू रहे
♪
काग़ज़ी अक्षरों पे अक्सर ही दिल तस्करी करे
और बस तेरी मस्ख़री बातों से दिल्लगी
तेरी तिश्नगी आँखों को मेरी, मेरी
तेरी तिश्नगी आँखों को मेरी, मेरी
तेरी तिश्नगी आँखों को...
जादूगर, ऐसा जादू कर
मुझे कर ले वश में, मुझपे तू क़ाबू कर
Mmm-mm-mmm, जादूगर, ऐसा जादू कर
मुझे कर ले वश में, मुझपे तू क़ाबू कर
Поcмотреть все песни артиста