Kishore Kumar Hits

Raghav Chaitanya - Dooriyan - Lofi Flip lyrics

Artist: Raghav Chaitanya

album: Dooriyan (Lofi Flip)


दिल में तेरे बिन साँसें ही रह गई
वादे, बातें, यादें ही रह गई
तुम याद आओगे, दिल से ना जाओगे
आसाँ नहीं है तुम्हें भूलना, हाय
दो पल थमा दिल का समाँ
फिर हमसफ़र हुई दूरियाँ
कल साथ थे, अब हैं जुदा
फिर हमसफ़र हुई दूरियाँ
तेरी चाह बाक़ी है, कहाँ आदत जाती है
धड़कनों में भी तू है बसा
हो, बिछड़ जाने से क्या ये लकीरें मिट जाती हैं?
हाथों में मेरे है तू लिखा
ओ, तेरे लिए मैं बदल ना सका
तेरी ज़रूरत है, तू ही नहीं अब है
इन बेवजह साँसों का हम क्या करें?
दो पल थमा दिल का समाँ
फिर हमसफ़र हुई दूरियाँ
कल साथ थे, अब हैं जुदा
फिर हमसफ़र हुई दूरियाँ
मेरे होंठों पे आ के दुआएँ रुक जाती हैं
तू मेरा, तेरा ना मैं रहा
हो, कभी आँखों को तेरी वो आँखें दिख जाती हैं
जिन में ख़्वाब था तेरा-मेरा
ओ, जितना हँसा, उतना हूँ रो चुका
ऐसे तो सावन की बरसी ना बारिश भी
जैसे मेरी पलकों पे आँसू गिरे
दो पल थमा दिल का समाँ
फिर हमसफ़र हुई दूरियाँ
कल साथ थे, अब हैं जुदा
फिर हमसफ़र हुई दूरियाँ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists