चाहता है दिल कि मैं तेरी यादें बनूँ साए जैसा हमेशा मैं तेरे पीछे चलूँ ख़्वाब तेरा बनके, पास तेरे आ के सिर्फ़ तेरा होके तुझसे प्यार करूँ सुबह को शाम कहे तू, वही मैं भी कहूँ जो भी कुछ काम करे तू, वही मैं भी करूँ सुबह को शाम कहे तू, वही मैं भी कहूँ जो भी कुछ काम करे तू, वही मैं भी करूँ ♪ ज़रा जल्दी में है ये हमारा दिल चैन एक पल भी आए है ना इसे जो फ़ुर्सत हो तो फिर मुझसे आ के मिल साँस आएगी देखूँगा जो तुझे मैंने सोचा है कि अपना सब कुछ खोके सिर्फ़ तेरा होके तुझसे प्यार करूँ सुबह को शाम कहे तू, वही मैं भी कहूँ जो भी कुछ काम करे तू, वही मैं भी करूँ सुबह को शाम कहे तू, वही मैं भी कहूँ जो भी कुछ काम करे तू, वही मैं भी करूँ