Kishore Kumar Hits

Priyansh Srivastava - Kahaniyan lyrics

Artist: Priyansh Srivastava

album: Kahaniyan


रास्ते ले जावें जहाँ, मंज़िलें पहुँचावें वहाँ
कारवाँ संग नापेंगे सारा जहाँ
साथ रंगे जो आसमाँ, बन पतंगे जाना वहाँ
उड़ चलेंगे ख़्वाबों में भर के हवा
बावरा सा जहाँ ये कहते चला
अनकहे-अनसुने से क़िस्से बताए चला
क्या हैं कहानियाँ जो दुनिया सुनावें?
जिनको यूँ चलते-चलते तू गुनगुनावें
कभी हँसावें और कभी ये रुलावें
कुछ तो सुनावें हर कहीं, हर घड़ी
कहानियाँ
हाँ रे, कहानियाँ
हाँ रे, कहानियाँ

खोया सा ये समाँ है, सोए से हैं सब सारे
चलते ही चलते हम भी काफ़ी उम्मीदें हारे, ओ
टेढ़ी राहों पे जा के छूने हैं बादल-तारे
उनमें ही उलझे-उलझे रहते हो, प्यारे
बोलो, क्या हैं बहाने और क्या हैं ठिकाने?
जहाँ ख़्वाबों तले चल पड़ें कारवाँ
बावरा सा जहाँ ये कहते चला
अनकहे-अनसुने से क़िस्से बताए चला
क्या हैं कहानियाँ जो दुनिया सुनावें?
जिनको यूँ चलते-चलते तू गुनगुनावें
कभी हँसावें और कभी ये रुलावें
कुछ तो सुनावें हर कहीं, हर घड़ी
कहानियाँ
हाँ रे, कहानियाँ
कहानियाँ
सुनावें, सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें, सुनावें
सुनावें, सुनावें, सुनावें

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists