थोड़ी देर और ठहर जाओ, चूम लेंगे सड़कों पे तेरे-मेरे ख़्याल भी अक्सर मिलते हैं बिन कपड़ों के सुबह जल्दी shift है मेरी, उससे पहले flight है तेरी ये घड़ी क्यूँ हो गई बहरी? कहनी थी बातें वो तेरी Room की वो हल्की light पड़ती तेरे चेहरे पे बाहर ठंड बहुत है ज़्यादा, पूछ ले तू कोहरे से चार बजे की cab बुला ली है, क्या चाँद को सुलाना है? ऐसी भी क्या emergency है? क्या तुझे सूरज को मिलाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? ♪ तुझको भूख नहीं लगी क्या, पतली? Order कुछ तो कर देंगे Slow delivery हो तो, ज़्यादा पैसे भी हम भर देंगे Slow गानों की felish लगी है, अपने संग ये रात चंगी है अपन दोनों के दो-दो हो गए, उसका तीसरा बनाना है तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? ♪ अब साँस भी, आवाज़ भी आँधियों सी लग रही और दोस्तों की इक gang मैसेजों पे गाली बक रही वो फ़िल्मों वाला scene, तेरी झूठी-मूठी नींद Life कर देगी वो miss, वो होने वाला kiss Moment है हल्का-हल्का Price बहुत है उस पल का चीनी लेने दे होंठों से मुझे मेरे लिए चाय बनाना है तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ-क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है? तुझे क्यूँ जाना? क्यूँ जाना है?