Kishore Kumar Hits

Fiddlecraft - Qayamat Par lyrics

Artist: Fiddlecraft

album: Qayamat Par


दस्तूर है तो दस्तूर को तोड़ देते हैं
दुनिया को दिक्कत है तो दुनिया छोड़ देते हैं
इश्क़ के दरिया में हम पार लगे तो ठीक
वरना मरने वाले दुनिया को सीख देते हैं

ओ, रे बलमा, रह नहीं पाएँगे
तुझ बिन ज़िंदा जल जाएँगे
सोचा ना था कभी दुनिया को इतना
हम दोनों खल जाएँगे
मिट्टी का तेल डाल के दुनिया फूँक देते हैं
जल-जल के ख़ुद आशिक़ दुनिया को धूप देते हैं
तेरा नाम पुकारूँ, आसमान भी हो जाए बहरा
वो तेरा चेहरा मेरे वक़्त पे ठहरा, पर इश्क़ है गहरा
तो फिर हम दोनों मिल जाएँगे एक दिन क़यामत पर
हम तोड़ देंगे क़ैद, ना छूटेंगे ज़मानत पर
हम दोनों मिल जाएँगे एक दिन क़यामत पर
हम तोड़ देंगे क़ैद, ना छूटेंगे ज़मानत पर
एक दिन क़यामत पर
एक दिन क़यामत पर
एक दिन क़यामत पर

तेरी याद पहन लेती हूँ, रखती हूँ सेध के
दिल की चार-दीवारी में
तह लगा के तेरी ख़ुशबू रखी है
मेरे मन के अलमारी में
"ये इश्क़ का दरिया है और डूब के जाना है"
ये हारने वालों का बनाया एक बहाना है
तेरा नाम पुकारूँ, आसमान भी हो जाए बहरा
वो तेरा चेहरा मेरे वक़्त पे ठहरा, पर इश्क़ है गहरा
तो फिर हम दोनों मिल जाएँगे एक दिन क़यामत पर
हम तोड़ देंगे क़ैद, ना छूटेंगे ज़मानत पर
हम दोनों मिल जाएँगे एक दिन क़यामत पर
हम तोड़ देंगे क़ैद, ना छूटेंगे ज़मानत पर
एक दिन क़यामत पर
एक दिन क़यामत पर
एक दिन क़यामत पर
सा-सा, रे-रे, गा-गा, म-प, ध-ध, प-प
सा-सा, रे-रे, गा-गा, म-प, ध, नि, स, नि, ध, प, म, प
सा, रे-रे, गा-गा, मा-मा, प-प, रे, नि-ध, नि-ध, प, म
ग, म, ध, प, म, ग, रे, सा, नि, सा, ध, नि, स, रे, ग, म, प, म, ग, रे
सा-सा, रे-रे, गा-गा, म-प, ध-ध, प-प
सा-सा, रे-रे, गा-गा, म-प, ध, नि, स, नि, ध, प, म, प
सा, रे-रे, गा-गा, मा-मा, प-प, रे, नि-ध, नि-ध, प, म
ग, म, ध, प, म, ग, रे, सा, नि, सा, ध, नि, स, रे, ग, म, प, म, ग, रे, सा

पी की लगी धुन, हुई मतवारी
वारी जाऊँ मैं हर एक बारी
विपदा घनी हो, रात कारी, रात कारी, कारी
पत्थर भले मुझे मार ले ये पूरा शहर
किसने कहा उस जन्नत की आसान है डगर?
बारिश की तरह बरसा ले दुनिया मुझपे क़हर
तो लाख हो पहरा, वक़्त हो ठहरा, बँधे कफ़न या सहरा
फिर हम दोनों मिल जाएँगे एक दिन क़यामत पर
हम तोड़ देंगे क़ैद, ना छूटेंगे ज़मानत पर
हम दोनों मिल जाएँगे एक दिन क़यामत पर
हम तोड़ देंगे क़ैद, ना छूटेंगे ज़मानत पर
एक दिन क़यामत पर
एक दिन क़यामत पर
मौक़े की नज़ाकत पर
तेरी इजाज़त पर
एक दिन क़यामत पर
एक दिन क़यामत पर
मौक़े की नज़ाकत पर
तेरी इजाज़त पर

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists