मैं ज़रा सा सरफिरा राहों पे निडर चला रग-रग में खौला सा गुस्सा है मेरा मुट्ठी में भींचा सा मुक्का है मेरा "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh गुस्सा, मेरा गुस्सा मुझे चलना सिखाए फ़ितूर, ये फ़ितूर मुझे राह दिखाए दुनिया की रीत मुझे समझ ना आए जाऊँगा बेख़ौफ़ जहाँ राहें लेके जाएँ, woah मुझको शरम कैसी? नंगा हूँ मैं चाहे अकेले हूँ, चंगा हूँ मैं "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh ♪ झूठ ये फ़रेब जब मेरे आड़े आए ज़ुबाँ, मेरी ज़ुबाँ गालियाँ ही बरसाए सनकी ये, चाहे कोई समझ ना पाए परवाह है किसे? जियूँ सर को उठाए, woah ओ, ख़ुद अपना ही तौर तरीक़ा हूँ मैं आवारा, बंजारा, लुक्खा हूँ मैं "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh "साला खड़ूस" बोले मुझे ("साला खड़ूस" बोले मुझे) तो क्या हुआ? Woah-oh-oh (तो क्या हुआ?) मैं ज़रा सा सरफिरा राहों पे निडर चला रग-रग में खौला सा गुस्सा है मेरा मुट्ठी में भींचा सा मुक्का है मेरा "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh "साला खड़ूस" बोले मुझे तो क्या हुआ? Woah-oh-oh