Kishore Kumar Hits

R. Madhavan - Mujhko Teri Zaroorat Hai lyrics

Artist: R. Madhavan

album: Jodi Breakers


नहीं मालूम हसरत है
या तू मेरी मोहब्बत है

हो, नहीं मालूम हसरत है
या तू मेरी मोहब्बत है
मैं इतना जातना हूँ बस
मैं तुझको माँगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझको तेरी ज़रूरत है
हाँ, मुझको तेरी ज़रूरत है
हो, मुझको तेरी ज़रूरत है
ओ, मुझको तेरी ज़रूरत है
मुझको तेरी ज़रूरत है
मुझको तेरी ज़रूरत है

हो, ये शोहरत और ये दौलत ख़ुदाई दे नहीं सकते
हो, ये शोहरत और ये दौलत ख़ुदाई दे नहीं सकते
हो, मेरी तन्हाई से मुझको रिहाई दे नहीं सकते
हो, ज़माने का है मुझ पे हक़, तेरे सपनों पे हक़ मेरा
सिवा मेरे किसी को ये दिखाई दे नहीं सकते
नहीं मालूम ये हक़ है
(हक़ है, हक़ है)
हक़ीक़त या हमाक़त है
मैं इतना जातना हूँ बस
मैं तुझको माँगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझको तेरी ज़रूरत है
हाँ, मुझको तेरी ज़रूरत है
हो, मुझको तेरी ज़रूरत है
ओ, मुझको तेरी ज़रूरत है
कि मुझको तेरी ज़रूरत है
(ज़रूरत है)
हाँ, मुझको तेरी ज़रूरत है
मुझको तेरी ज़रूरत है
(ज़रूरत है)
मुझको तेरी ज़रूरत है
मुझको तेरी ज़रूरत है
मुझको तेरी ज़रूरत है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists