Kishore Kumar Hits

Karthik Rao - Main Kaun Hoon lyrics

Artist: Karthik Rao

album: Cubicles (A TVF Original Series Soundtrack)


मैं कौन हूँ? मेरे मौला तुझको पता है
चलता रहूँ, मेरी मंज़िल मेरा रस्ता है
मैं कौन हूँ? मेरे मौला तुझको पता है
चलता रहूँ, मेरी मंज़िल मेरा रस्ता
पहली गलती ये थी, चमकीला सपना था, मस्त होगा
शीशों के jungle में t-shirt वाले सच का नष्ट होगा
Fail तो होना है, उसमे थोड़ा कष्ट होगा
जितना खुदको तोलेगा उतना खुद पे trust होगा
अपना-अपना time आएगा, ये rapper सारे फ़र्जी हैं
10th फैल, सब high, मंत्री, ये सारे चरसी हैं
Graduated boy तेरे पास तो तेरी सोच है
Twitter पे subscribe करले उतना update बस होगा
Updated नहीं है, boy, ये तेरी दूजी गलती है
तलवारों के दौर में बंदूकों वाली चलती है
Train तो होना है, train भी शायद late hogi
आती तो यहीं है पटरी, station किसकी fate होगी
पैसे थोड़े कम हैं (भग साला)
थके ये कदम हैं (भग साला
झुके जब ये पलकें, सपनों से मिले जोश ऐसा
चट्टानें, दिवारें, उनका हौंसलो से नष्ट होगा
मैं कौन हूँ? मेरे मौला तुझको पता है
चलता रहूँ, मेरी मंज़िल मेरा रस्ता है
मैं कौन हूँ? मेरे मौला तुझको पता है
चलता रहूँ, मेरी मंज़िल मेरा रस्ता

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists