Kishore Kumar Hits

Karthik Rao - Main Bola Hey! lyrics

Artist: Karthik Rao

album: Kota Factory: Season 1 (Music from Tvf Original Series)


मैं बोला, "Hey, वो मानी तो
आँखों से लोरी वो सुना दे तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको"
मैं बोला, "Hey वो आए तो
दो पल साथ बिताए तो
दिल के राज़ सुनाऊँगा, मुझको रोको
हाँ, तुम रोको"
पर हमको तुम रोको ना
जब हम ऐसे खोए हों
अपनी छोटी दुनिया में
क्यूँ हमको तुम रोकोगे?
(मैं बोला, "Hey, वो मानी तो)
आँखों से लोरी वो सुनाए तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको"
मैं बोला, "Hey, वो मानी तो
आँखों से लोरी वो सुनाए तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको"
मैं सोचूँ ये, तू माने तो
चाँद पे घर बनाके हम
दुनिया ढलते देखेंगे, हाँ, सोचो
मैं सोचूँ ये, तू आए तो
तारों को लुभा के हम
हर लम्हा सजाएँगे, हाँ, सोचो
हाँ, तुम सोचो
तुम भी ऐसा सोचो ना
जब हम ऐसे खोए हों
तारों की उन गलियों में
कैसे हमको ढूँढोगे?
मैं बोला, "Hey, वो मानी तो
आँखों से लोरी वो सुना दे तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको"
मैं बोला, "Hey..."

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists