ओ, हुज़ूर
तेरा, तेरा, तेरा सुरूर
♪
ना मेरी साँसें चले
ना मेरा पल छिन कटे
बीते ना मेरे दिना
मेरे दिना, मेरे दिना, मेरे दिना
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
तेरी याद में कितने मेरे आँसू गिरे, ना मैंने गिना
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
♪
तूने दिया दर्द-ए-जिगर
दिल पे हुआ ऐसा असर
आँखे बंद जब करूँ तेरा ही इक चेहरा
लम्हा-लम्हा यारा आए नज़र
तेरी कशिश तड़पाती है
पागल मुझे कर जाती है
दूरी तेरी अंजाने में मेरे क़रीब तुझे लाती है
दिल की लगी ग़म-ए-आशिक़ी
सहना यहांँ मुश्क़िल है बड़ा
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
भगवान का screenplay भी अजीब है
कभी किसी को मुक्कमल जहांँ नहीं मिलता
जानू ये मैं, जाने ख़ुदा
तुझपे सदा हक़ है मेरा
दावा है ये मेरा आशिक़ी ये मेरी
धड़कनों में तेरी रह जाएगी
कहती मेरी दीवानगी
रूह में तू ही तू बसी
विरानियों का है समा
तेरे सिवा ये ज़िंदगी
क्या ये ज़मी, क्या आसमांँ
सूने मेरे हैं दोनों जहांँ
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
ना मेरी साँसे चले
ना मेरा पल छिन कटे
बीते ना मेरे दिना, मेरे दिना
तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना, तेरे बिना
Поcмотреть все песни артиста