Kishore Kumar Hits

Mallika Sherawat - Tera Mera Milna (House Mix) lyrics

Artist: Mallika Sherawat

album: Aap Kaa Surroor


ये तेरा-मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
ये तेरा पास आना, यूँ नज़रें मिलाना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ये तेरा-मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
ये तेरा पास आना, यूँ नज़रें मिलाना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
धड़कन की मदहोशियाँ
बढ़ती है नज़दीकियाँ इक बहाने से
एक तू है बेख़बर
बाक़ी सब को ख़बर हैं जहानों में
सारी उम्मीदें मेरी
होंगी मुकम्मल तेरे एक निभाने से
जोड़ी सब की मिलाएँ
रब जोड़ियाँ बनाएँ आसमानों में
आसमानों में
ये तेरा-मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
हो तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
हो तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
बेचैनियों के ये पल
क्यूँ जान-ए-जाँ आजकल यूँ सताते हैं?
तेरे इश्क़ में मुझे
बेक़रारियाँ मिली है नज़रानों में
यादों के लमहात भी
तुझको ही अब हर कहीं क्यूँ बुलाते हैं?
दिल की अंजुमन में तुम
तुम ही रहती हो मेरे अफ़सानों में
अफ़सानों में
ये तेरा-मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
हो तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists