Kishore Kumar Hits

Mallika Sherawat - Dil Churane Wale lyrics

Artist: Mallika Sherawat

album: Bachke Rehna Re Baba


दिल चुराने वाले, जाँ भी चुरा ले
जाँ मेरी चुराकर अपने सीने में बसा ले

दिल चुराने वाले, जाँ भी चुरा ले
जाँ मेरी चुराकर अपने सीने में बसा ले
जब तेरी साँसें रुक जाएँगी
तब मेरी साँसें काम आएँगी

दिल चुराने वाले, जाँ भी चुरा ले
जाँ मेरी चुराकर अपने सीने में बसा ले
जब तेरी साँसें रुक जाएँगी
तब मेरी साँसें काम आएँगी
दिल चुराने वाले, जाँ भी चुरा ले
जाँ मेरी चुराकर अपने सीने में बसा ले

आ गए हैं यहाँ, जाएँगे हम कहाँ?
दिल की समझो तुम ज़ुबाँ
अब जुदा हम ना होंगे कभी
हाल जो है तेरा, हाल वो है मेरा
मैं तेरी, तू मेरा है दीवाना
कम ना होगी ये दीवानगी
तुझे है क़सम, मेरी नींदें चुरा ले
नींदें चुराकर अपनी आँखें में छुपा ले
जब तेरी नींद उड़ जाएगी
तब मेरी नींद काम आएगी
दिल चुराने वाले, जाँ भी चुरा ले
जाँ मेरी चुराकर अपने सीने में बसा ले

दिल ये लगता नहीं बिन तेरे अब कहीं
तेरा-मेरा पहला प्यार है ये
तू नहीं तो, सनम, मैं नहीं
जलता है दिल ये मेरा तेरे लिए, जान-ए-मन
दिल में जो लगी आग है
अब तो आकर बुझा दे, सनम
दिल को धड़काने वाले, धड़कनें चुरा ले
धड़कनें चुराकर अपने सीने में बसा ले
जब तेरी धड़कन रुक जाएगी
तब मेरी धड़कन काम आएगी
दिल चुराने वाले, जाँ भी चुरा ले
जाँ मेरी चुराकर अपने सीने में बसा ले

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists