Kishore Kumar Hits

Mitali Singh - Jaise Pyaase Ka Hak Hai Pani Par lyrics

Artist: Mitali Singh

album: Ek Aarzoo


जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर
मौत का हक़ है ज़िंदगानी पर
मौत का हक़ है ज़िंदगानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर

एक ठहरा हुआ समुंदर हूँ
एक ठहरा, एक ठहरा
एक ठहरा हुआ समुंदर हूँ
जिसकी बुनियाद है रवानी पर
जिसकी बुनियाद है रवानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर
मौत का हक़ है ज़िंदगानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर

तू हवाओं में उड़ना दिखला दे
तू हवाओं में, तू हवाओं में
तू हवाओं में उड़ना दिखला दे
मैं भी चलना दिखा दूँ पानी पर
मैं भी चलना दिखा दूँ पानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर
मौत का हक़ है ज़िंदगानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर

मेरी ख़ामोशियों को सुन ले तू
मेरी ख़ामोशी, मेरी ख़ामोशी
मेरी ख़ामोशियों को सुन ले तू
ग़ौर कर मेरी बेज़ुबानी पर
ग़ौर कर मेरी बेज़ुबानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर
मौत का हक़ है ज़िंदगानी पर
जैसे प्यासे का हक़ है पानी पर

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists