तेरी ही बातें रहती हैं मेरी यादों में तू मुझे दिखे बस हर जगह एक सपना लेके बैठा हूँ अपने ख़्वाबों में बिखरता लगे तेरी बंदिश में तू ही आसमाँ, तू ही मंज़िल, मेरे मंज़िल में तू ही शामिल इस प्यार को यूँ ना रुकने दे ज़रा मेरी रूह में तू समाया, तेरे इश्क़ ने ही सिखाया मुझे ज़िंदगी जीने एक वजह चाँद छुपा रे बादलों से छाई घटा रे बादलों से तेरे नैन छुपे जो तेरी पलकों से तेरा दिल जब धड़के, मेरी साँस थमे जब से तुझे देखा है रब से तुझे माँगा है जब से तुझे देखा है रब से तुझे माँगा है मेरी जान तू, अरमान तू मक़सद भी तू, मेरी जुस्तजू अब आ भी जा मेरे रू-ब-रू, रू-ब-रू रू-ब-रू, रू-ब-रू मेरे रू-ब-रू, हाँ, मेरे रू-ब-रू हाँ, रू-ब-रू, हाँ, हाँ, रू-ब-रू हाँ, मेरे रू-ब-रू, हाँ, मेरे रू-ब-रू