Kishore Kumar Hits

Vinay Katoch - Kedarnath lyrics

Artist: Vinay Katoch

album: Kedarnath


भोले, छोड़ दुनिया, दर तेरे आया हूँ मैं
तुझसे जो दूर था, बेचैन था, घर लौट आया हूँ मैं
ये आसमाँ है नीला-नीला, धूप नर्म लगे, चुभती नहीं है
कि बहता पानी मीठा-मीठा, प्यास दिल की बुझ सी गई है
कि दिल में उड़ रही हैं तितलियाँ, हुआ है आज बाग
मधुर बजे हैं कोई बँसी, हवाएँ शंखनाद
भोले कि तेरे ये दर सा नज़ारा, नहीं है कहीं पूरे संसार में
जो पहुँचा वो स्तब्ध सा देखता ही रह गया
कहने लगा दोनों हाथ के
"कहाँ मैं आ गया! कहाँ मैं आ गया!
लगे की पा गया, हाँ, लगे की पा गया"
ओ, भोलेनाथ, दर तेरा ये स्वर्ग सा लगे
ओ, भोलेनाथ, केदारनाथ
ओ, सोमनाथ, ओ, तुंगनाथ
ओ, मेरे नाथ
लाखों मीलों चल के आए, दरवाज़े झुक के खड़े हैं
भोले, तेरे चाहने वाले, मिलना है, ज़िद पे अड़े हैं
लाखों मीलों चल के आए, दरवाज़े झुक के खड़े हैं
भोले, तेरे चाहने वाले, मिलना है, ज़िद पे अड़े हैं
आँखों में भर के तस्वीर कर लूँ
पलकों में रखूँ सजा के
मन में ही तेरा मंदिर बना लूँ
दिल से मैं रखूँ लगा के
कि दिल में उड़ रही हैं तितलियाँ, हुआ है आज बाग
मधुर बजे हैं कोई बँसी, हवाएँ शंखनाद
भोले कि तेरे ये दर सा नज़ारा, नहीं है कहीं पूरे संसार में
जो पहुँचा वो स्तब्ध सा देखता ही रह गया
कहने लगा दोनों हाथ जोड़ के
भोले कि तेरे ये दर सा नज़ारा, नहीं है कहीं पूरे संसार में
जो पहुँचा वो स्तब्ध सा देखता ही रह गया
कहने लगा दोनों हाथ जोड़ के
(हर-हर महादेव!)
"कहाँ मैं आ गया! (कहाँ मैं आ गया! कहाँ मैं आ गया!)
कहाँ मैं आ गया! (कहाँ मैं आ गया! ओ)
लगे की पा गया (लगे की पा गया, लगे की पा गया), हाँ, लगे की पा गया" (लगे की पा गया, ओ)
"कहाँ मैं आ गया! (कहाँ मैं आ गया! कहाँ मैं आ गया!)
कहाँ मैं आ गया! (कहाँ मैं आ गया! ओ)
लगे की पा गया (लगे की पा गया, लगे की पा गया), हाँ, लगे की पा गया" (लगे की पा गया, ओ)
ओ, भोलेनाथ, दर तेरा ये स्वर्ग सा लगे, लगे, लगे

आया मैं जो आया, पाया मैंने पाया
आया मैं जो आया, पाया मैंने पाया
दर तेरा भाया मुझे, बाबा
आया मैं जो आया, पाया मैंने पाया
देखा आँखों से तो आया यक़ीन आया
कहते हैं क्यूँ 'देवभूमि' धरा तो
स्वर्ग से आती है यहाँ हवा जो
ये छूती है तन तो शीतल मन हो
लगे तू पास है, कोई भी क्षण हो
रंग-बिरंगी है फूलों की घाटियाँ
रात सितारों से जगमग हो वादियाँ
यहाँ पहाड़ों में रहता तू भोले
सुंदर नज़ारों में रहता तू भोले
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले
आया मैं जो आया, पाया मैंने पाया
देखा आँखों से तो आया यक़ीन आया
कहते हैं क्यूँ 'देवभूमि' धरा तो
स्वर्ग से आती है यहाँ हवा जो
ये छूती है तन तो शीतल मन हो
लगे तू पास है, कोई भी क्षण हो
रंग-बिरंगी है फूलों की घाटियाँ
रात सितारों से जगमग हो वादियाँ
यहाँ पहाड़ों में रहता तू भोले
सुंदर नज़ारों में रहता तू भोले
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले (यहाँ कण-कण में तू समाया)
दर तेरा, घर तेरा है भाया, भोले-भोले, मेरे भोले
यहाँ कण-कण में तू समाया, भोले-भोले, मेरे भोले

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists