(दम है तो रोक)
(शिवा)
पाप का विनाश कर, प्रहार कर, शिवा
घमंड का तू अंत कर, प्रचंड हो, शिवा
पाप का विनाश कर, प्रहार कर, शिवा
घमंड का तू अंत कर, प्रचंड हो, शिवा
शेर की दहाड़ हो, हुँकार भर, शिवा
अंत कर तू रात का, प्रकाश कर, शिवा
प्रारंभ तू है, अंत भी
काल का भी काल है
देवों का भी देव
तुझे कहते महादेवा (कहते महादेवा)
तू ख़ाक कर दे, राख कर दे
साफ़ कर, इंसाफ़ कर दे
तू देव मेरा, मैं भक्त तेरा
तू भांग नशा, हर वक़्त चढ़ा
जग ढूँढता, तू सामने
कण-कण में, हर-हर, अंश तेरा
(कण-कण में, हर-हर, अंश तेरा)
(कण-कण में, हर-हर, अंश तेरा)
एकानन चतुरानन पंचानन राजे
हंसासन गरुड़ासन वृषवाहन साजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे
दम भर के आएगा
हो दम तो आना रोकने
नहीं देगा मौक़ा
ये नहीं कहता, "घर जा सोच ले"
डरता है काल भी
है थर-थर काँपे कोप से
नाम महाकाल
इसने अंत लिखा है क्रोध में
समशान में डमरु बाजेगा
मुर्दा भी "हर-हर" गाएगा
वो बीच समाधि जागा है
अब भैरव बनके आएगा
वो आएगा, haha
वो काल बनके आएगा
बाँहें हैं चट्टान, बाहुबली वो
पैर हैं पर्वत से, डिगते नहीं जो
देखो, वो आया है भस्म लगाए
ना कोई शृंगार, उलझी जटाएँ
आँखों में झाँको तो भय सा लगेगा
मत जा निकट, आज कुछ ना बचेगा
पाप का विनाश कर, प्रहार कर, शिवा
घमंड का तू अंत कर, प्रचंड हो, शिवा
शेर की दहाड़ हो, हुँकार भर, शिवा
अंत कर तू रात का, प्रकाश कर, शिवा
(महादेवा)
महादेव
महादेव
(शिवा, शिवा-शिवा-शिवा-शिवा-शिवा, शिवा, शिवा, शिवा)
(शिवा, शिवा-शिवा-शिवा-शिवा-शिवा, शिवा, शिवा)
Поcмотреть все песни артиста