Kishore Kumar Hits

Laxmikant - Mummy Bhookh Lagi Mummy Khana Do lyrics

Artist: Laxmikant

album: Sapnon Ka Mandir


Mummy भूख लगी, mummy खाना दो
Mummy भूख लगी, mummy खाना दो
पास जो बुलाता हूँ, दूर चली जाती हो
खाना मुझे देने मे देर क्यूँ लगाती हो?
मानो मेरी बात, देखो देर ना करो
Mummy भूख लगी, mummy खाना दो
Mummy भूख लगी, mummy खाना दो

आई, मैं आई, आई, मैं आई
आँचल में अपने तुझ को छुपा लूँ
तुझ पे मैं सारी ममता लुटाऊँ
जो तू कहे मैं तुझ को खिला दूँ
तुझ को गगन के तारे दिला दूँ
चांदी का गिलास लाओ, चांदी की प्याली
लाओ mummy, लाओ थाली chocolate वाली
लाओ सारी चीज़ मेरे हाथ में भरो
(Mummy भूख लगी, mummy खाना दो)
(Mummy भूख लगी, mummy खाना दो)

(Superman, superman जल्दी से आओ)
(हम को अपने साथ ले जाओ)
(Superman, superman जल्दी से आओ)
(हम को अपने साथ ले जाओ)
आया, मैं आया, आया, मैं आया
ओ, मेरे नन्हे प्यारे-दुलारे
मैं पास आऊँ, तू जो पुकारे
राजा बेटा अच्छे बच्चें कभी नहीं रोते
मोती जैसे प्यारे-प्यारे आँसू नहीं खोते
आओ चलो तुम को यहाँ से ले जाऊँ
परियों की प्यारी-प्यारी दुनिया दिखाऊँ
काम लो हिम्मत से, किसी से ना डरो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists