मौसमों की तरह मैं ना बदला कभी
उलझनों में रहा और तन्हा कभी
मुस्कुराहटें दिख रही थी
मेरी किस्मते लिख रही थी
क्यूं कहा, कोई नही मेरे सिवा
कभी-कभी ये दिल पूछे, क्या यही है आशिकी
खयालों में भी उसको सोचने से, जान जाती है मेरी
कभी-कभी ये दिल पूछे, क्या यही है आशिकी
खयालों में भी उसको सोचने से, जान जाती है मेरी
नजदीकियों में आशिकी ये ऐसी, फिर तो दूरी ही सही
कमबख्त अपनी ना मेरी तू, और तू ही आशिकी
♪
तुमसे गुजारिश, गुजारिश तुमसे मौत माना
तुमसे सिफारिश, सिफारिश हमको ना सतना
तुझ बिन ठिकाना, ठिकाना मेरा बस में खाना
मुश्किल ना लगता, लगता ना मुश्किल भूल पाना
नजदीकियों में दिखते फासले भी बेतहाशा
ना हो यह बेरुखी, बस इतनी सी इस दिल की आशा
दिल सह ना पाता, ना सह पाता यह बेपरवाही
तुझको नजर नहीं आता, दिल ये तुझको कितना चाहता
लैला या मजनू, या रांझा या हीर
राजा महाराजा भी बन गए फकीर
मैने भी किया था यार से प्यार
पर बदली ना संभली, किस्मत की लकीर
बर्बाद वो जिसने भी किया
इस प्यार ने दिया जो भी दिया
दुख दिया, दर्द दिया, साबित खुद किया
खुश मेरी जिंदगी को, दुख वाला रुख दिया
कभी-कभी ये दिल पूछे, क्या यही है आशिकी
खयालों में भी उसको सोचने से, जान जाती है मेरी
नजदीकियों में आशिकी ये ऐसी, फिर तो दूरी ही सही
कमबख्त अपनी ना मेरी तू, और तू ही आशिकी
लौटा देना ये दिल मेरा, दिल का सफर है दूर का
तेरा हुआ जो हमसफर, क़ैदी खयालों का बना
♪
कभी-कभी ये दिल पूछे, क्या यही है आशिकी
खयालों में भी उसको सोचने से, जान जाती है मेरी
Поcмотреть все песни артиста