Kishore Kumar Hits

Shamir Tandon - Daata Sun Le lyrics

Artist: Shamir Tandon

album: Jail


दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
राहों से मेरी काँटें चुन ले
दर पे खड़े हैं सर को झुकाए
इतनी सी अर्ज हमारी
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले

रात तो काली है, दिन भी अँधेरा है
रात तो काली है, दिन भी अँधेरा है
अपनी पलकों की तू छाँव में रखना
जीवन की डोरी को तू थाम के रखना
हाथों में तेरे ही है दुनिया हमारी
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले

ग़लतियाँ जो हमने की वो माफ़ कर देना
मन में सच्चाई का विश्वास भर देना
रातें गुज़रती हैं आँखों ही आँखों में
कुछ फूल ढूँढते हैं काँटों से भरी शाखों में
साँसों की धरती पे हमरी पाप का पर्बत भारी
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
दाता, सुन ले, मौला, सुन ले
मौला, सुन ले
दाता, सुन ले
मौला, सुन ले

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists