Kishore Kumar Hits

Naezy - Mere Bhantai lyrics

Artist: Naezy

album: Maghreb


ये गाना मेरे भन्टाई लोग के लिए
मेरे भन्टाई लोग जो मेहनत कर रहे उधर
फोकटगिरि नहीं कर रहे उनके लिए
मेरे भन्टाई लोग जो ज़िंदा हैं, जो बेकसूर है
मेरे भन्टाई लोग जो चल दिये
उनलोग के लिए है ये गाना
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
पीछे-पीछे आरे सारे मेरे भन्टाई
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
लुच्चा-लफंगा नहीं बंदा ये ढंग का है
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
माँ तेरी, माँ मेरी, बहन मेरा भन्टाई
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
हाथ जो लगा देवे तो रामपुरी चल जाए
तेरे लिए भन्टाई
एक word है बहुत cool है
हकीकत कुछ और है
असल भन्टाई को भूले
ना ढंग का है राशन
न ढंग का कोई school है
दस घंटे जब घसते तब जलते है चूल्हे
कपड़े है सस्ते यहाँ हाजत को लू नहीं है
माँगे को मुँह नहीं है पहले ही उधारी हल
मसलो के क्यों नहीं है
चोहराई पे छाए पाए कही पे सुकून नहीं है
तरक्की शुरू नहीं है करेगा भी क्या अब
नगरसेवक तू नहीं है
गर्मी में तपती छत ये टपकती
बारिश में बन जाते मोहल्ले में पूल
ठंडी में गरमा-गरमी नाके पे हूल
तेरा भन्टाई है cool
सीधा तख़्ते पे stool
हरकतें यह अवली
कांडी में चूल
चाली के जीवन में
धांधली हर area में
भांति तकलीफ में रह
झूला तू झूल
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
पीछे-पीछे आरे सारे मेरे भन्टाई
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
लुच्चा-लफंगा नहीं बंदा यह ढंग का है
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
माँ तेरी, माँ मेरी, बहन मेरा भन्टाई
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
हाथ जो लगा दे तो रामपुरी चल जाए
आइबा जो असली बेचेगा सब कुछ
ईमान नहीं!
लड़को को रास्तों का ज्ञान नहीं
माल आज कल नहीं हाथों का मैल पैसा
बातों का खेल नहीं इरादे मेरे fail नहीं
मासूम को हतकड़ी मुज़रिम को जेल नहीं
कम जगा चलती मेरी सच में पटेल नहीं
रख के धकेलते
इल्लि-बिल्ले खात्री ज़िल्ले
दोस्त मेरे सारे किल्ले
तेरे दोस्त बच्चन पल्ले
नोचले बे ढक्कन ढिल्ले
मख्खन टोस्ट रोहगन गोश्त
मौशी माझी मच्छी ख़ास
आइबा लोग की बस टिकट में
तेरा निकला बच्ची पास
शूटर सारे फ़ाख़्त विकेट पे
कोई फुकट नहीं सच्ची बात
मनन के मालिक सर्विस hard
दिन भर थकते aunty मेरे middle class
लड़ते डट के ज़िन्दगी की हर एक class
पड़ते जम के western लड़के देखते आज
Internet पे influence है
Internatonal intellectual हम बनाते अब रिवाज़
सबसे खत्री
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
पीछे पीछे आकर सारे मेरे भन्टाई
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
लुच्चा-लफंगा नहीं बंदा यह ढंग का है
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
माँ तेरी, माँ मेरी, बहन मेरा भन्टाई
मेरे भन्टाई, भन्टाई, भन्टाई
हाथ जो लगा दे तो रामपुरी चल जाए
भन्टाई लोग को sympathy नहीं चाहिए क्या
प्यार चाहिए हमलोग को
सीधी सी बात है
प्यार दो और प्यार लो
और प्यार बाटते फिरो
क्या बोल रेले बँटाई लोग
Aah

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

22

2022 · single

Similar artists