Kishore Kumar Hits

Emiway Bantai - Beta Karta Rap lyrics

Artist: Emiway Bantai

album: King Of The Streets


एक room लेना मुश्किल था, आज तीन-चार flat हैं
Laptop के दीवाने, आज सब कुछ Mac हैं
500 मैं किया मैं shows, 25 lakh हैं, वो भी indoor
Outdoor तो stadium pack हैं
जब भी गाने डालू बेटा, हर बार comeback हैं
बेटा bars नहीं सिर्फ, spit करता facts पे
जितना dream था कमाना, उतना भरता tax मैं
मां-बाप मेरे proud, बेटा करता rap हैं
हा, बेटा क्या करता हैं?
बेटा करता rap हैं, मां-बाप फट्टे proud
बेटा करता rap हैं, ढीले कपड़े मेरे बदन पे, और सर पे cap हैं
मां-बाप फट्टे proud, बेटा करता rap हैं
हा, बेटा क्या करता हैं?
बेटा करता rap हैं, मां-बाप फट्टे proud
बेटा करता rap हैं, ढीले कपड़े मेरे बदन पे, और सर पे cap हैं
मां-बाप फट्टे proud, बेटा करता rap हैं
9 to 5 job नहीं, 24 घंटा काम करते
समय को जो देखे ना, वोही लोग बेटा नाम करते
मेहनत कर यहां पे ज़मीन के नीचे आराम करले
नीचे जो गिरारे, खड़े होंगे वोही सालम करने
बिना deal लिए, बड़े सपने देखरा था
जीरा dream life क्योंकि गाने इतने फेक रा था
टांग खींचने मैं अपने वाले माहिर हैं
वो साथी नहीं, टांग खींचने वाला कैकड़ा था
गुल्लक मैं चिल्लर जमा करते थे
आज 80 लाख देके, खड़ी गाड़ी नीचे घर के बे
Hustle अपनी बेटा road पे थी
आज अपन करोड़पति बिना कोई सवाल जवाब करके बे
बिना label के कैसे जितने का सिखाया मैं
Torch मेरे हाथ मैं, ये रास्ता भी दिखाया मैं
रास्ता ये भाग, जैसे खोल डाला भाई ने की
Independent artist भी कमा सकता बताया मैं
अकेला करा मैं, जाहिर हैं लोग जलेंगे
करोड़ों का सोना बेटा, मां के हाथ और गले मैं
जिसके दिल मैं था खोट, वो सब चले गए
साफ जिसका दिल, बेटा साथ वहीं चलेंगे
मैं दोस्त बनाना जानता नहीं, और दोस्त बनाना चाहता नहीं
दोस्त बनाया जिससे, वो दोस्त बनना जाना नहीं
बना मैं कमीना, क्योंकि भलाई का जमाना नहीं
जररोरत पे चला गया, तो वापस लौट के आना नहीं
जो भी हैं तू real रह बे, दुनिया से शर्माना नहीं
जितना दिया मैं, उतना किसने दिया गाना नहीं
खुद से मैं बनाता हुं, वो लोग बोले गवाना नहीं
रुलाना नहीं, मां-बाप से कीमती कोई खजाना नहीं
बिना जानकारी लोग, आने देते बस सलाह हैं
पूरी रात करू काम, अपुन चांद की तरह हैं
बेटा सुनने का सबकी, और करने का मन की
दुनिया मैं तू आया, एक मेहमान की तरह हैं
परिवार से कोई industry मैं नहीं है
आज मेरी तरह industry मैं कोई भी नहीं हैं
सब साले जलते हैं, जब भी अपुन चलते हैं
मिला मुझे सब बेटा, जो भी मुझे चाहिए (सब कुछ)
बिना label के कमाई का, करोड़ों मैं कररा deal close
खुद का label लाया, खुद पे करा मैं यकीन bro
लालाज, देता कागज, कितने offers करा मना
क्योंकि independent रहना था, आज जीरा हुं मै, dream bro
हा, बेटा क्या करता हैं?
बेटा करता rap हैं, मां-बाप फट्टे proud
बेटा करता rap हैं, ढीले कपड़े मेरे बदन पे, और सर पे cap हैं
मां-बाप फट्टे proud, बेटा करता rap हैं
हा, बेटा क्या करता हैं?
बेटा करता rap हैं, मां-बाप फट्टे proud
बेटा करता rap हैं, ढीले कपड़े मेरे बदन पे, और सर पे cap हैं
मां-बाप फट्टे proud, बेटा करता rap हैं
Emiway Bantai
हा, मालूम है ना?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists