Kishore Kumar Hits

Deep Kalsi - Lena Mera Naam lyrics

Artist: Deep Kalsi

album: Lena Mera Naam


काली सीरत, गोरी सूरत
थे कितने पास, हो गए दूर अब
माना लोग हैं काफी तेरे पास
लेकिन जब हो किसी अपने की जरूरत
तब तू लेना मेरा नाम
कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम
सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम
कि तू लेना मेरा नाम, लेना मेरा नाम
जब तुझको लगे हो गई party over, या
जब बैठे अकेले तू हो के sober, या
जब आँखें लाल हो रो के, या
जब आँसू आए तेरे दिल से हो कर, या
जब खुद को लगे तू उदास
जब लगे कोई ना है पास
जब किसी अपने से तू खाए धोखा
जब तू खुद खाएगी दिल पे ठोकर
तब तू लेना मेरा नाम
कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम
कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम
सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम
कि तू लेना मेरा नाम, लेना मेरा नाम

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists