Kishore Kumar Hits

Sohan Rahman - Tune Jo Na Kaha lyrics

Artist: Sohan Rahman

album: Tune Jo Na Kaha


दर्द पहले से है ज़्यादा
ख़ुद से फिर ये किया वादा
ख़ामोश नज़रें रहें बेज़ुबाँ

अब ना पहले सी बातें हैं
बोलो तो लब थरथराते हैं
राज़ ये दिल का ना हो बयाँ
हो गया कि असर कोई हम पे नहीं?
हम सफ़र में तो हैं, हमसफ़र हैं नहीं
दूर जाता रहा, पास आता रहा
ख़्वाह-मख़ाह, बेवजह ख़्वाब बुनता रहा
तूने जो ना कहा, मैं वो सुनता रहा
ख़्वाह-मख़ाह, बेवजह ख़्वाब बुनता रहा
जाने किस की हमें लग गई है नज़र
इस शहर में ना अपना ठिकाना रहा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists