Kishore Kumar Hits

Lata Mangeshkar - Maar Diya Jaye - Mera Gaon Mera Desh / Soundtrack Version lyrics

Artist: Lata Mangeshkar

album: Lata Mangeshkar Hits


मार दिया जाए कि छोड़ दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
मार दिया जाए कि छोड़ दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
जाम दिया जाए कि ज़हर दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?

काँच की चूड़ियाँ भी मैंने खनकाईं
अपनी ज़ुल्फ़ें भी मैंने तो बिखराईं
काँच की चूड़ियाँ भी मैंने खनकाईं
अपनी ज़ुल्फ़ें भी मैंने तो बिखराईं
तुझको ज़ंजीरें, हाँ, ज़ंजीरें तुझको, हाँ-हाँ
तुझको ज़ंजीरें लेकिन पसंद आईं
क़ैद किया जाए कि छोड़ दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?

आ रही है हँसी तेरी कहानी पे
आ रहा है तरस तेरी जवानी पे
आ रही है हँसी तेरी कहानी पे
आ रहा है तरस तेरी जवानी पे
आज तू है मेरी, तू है, तू है मेरी
आज तू है मेरी मेहरबानी पे
तोड़ दिया जाए कि दिल जोड़ दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?

एक बुझती हुई शम्मा के परवाने
आख़िरी आरज़ू क्या है मस्ताने?
एक बुझती हुई शम्मा के परवाने
आख़िरी आरज़ू क्या है मस्ताने?
आज तेरा गिरेबाँ, तेरा, तेरा गिरेबाँ
आज तेरा गिरेबाँ, ओ, दीवाने
चाक किया जाए कि छोड़ दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
मार दिया जाए कि छोड़ दिया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?
बोल, तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists