Kishore Kumar Hits

Falguni Pathak - Mera Kajal lyrics

Artist: Falguni Pathak

album: Yeh Kisne Jadoo Kiya


आँखों में सपना, सपने में सजना
सजना के दिल में हसीं रूप सुनहरा
रूप सुनहरा, हाय, जादू का घेरा
जादू के घेरे में है दुनिया नई
ये मेरा काजल, हाँ-हाँ, मेरा काजल
सजना को ये कर देगा पागल
ये मेरा काजल, हाँ-हाँ, मेरा काजल
सजना को ये कर देगा पागल
जब पास मेरे वो आएँगे, और नैना बान चलाएँगे
जब पास मेरे वो आएँगे, और नैना बान चलाएँगे
तड़पाएगी उनको मेरे नैनों की छलबल
मेरा काजल (हाँ-हाँ, तेरा काजल)
सजना को ये कर देगा पागल
ये मेरा काजल, हाँ-हाँ, मेरा काजल

हो, मन के अँधेरों में जागी किरण बन के लगन
Hmm-hmm-hmm-hmm
चारों दिशाओं में झूमे ज़मीं, नाचे गगन, हो-हो-हो-हो
रस्तों में बिछे सितारे हों, रंगों से सजे नज़ारे हों
रस्तों में बिछे सितारे, रंगों से सजे नज़ारे
बन जाएगा दर्पन मेरे जीवन का हर पल
मेरा काजल (हाँ-हाँ, तेरा काजल)
सजना को ये कर देगा पागल
ये मेरा काजल, हाँ-हाँ, मेरा काजल
सजना को ये कर देगा पागल
ये मेरा काजल (हाँ-हाँ, तेरा काजल)

Hey, hey, hey
Hey, hey, hey

साँसों की बगिया में दिल की कली खिलने लगी
Mmm-hmm-hmm-hmm
होंठों से रूठी हँसी होंठों को फिर मिलने लगी
ओ-हो-हो-हो
मेरी बिंदिया चम-चम चमकेगी
हाय, चूड़ी खन-खन खनकेगी
मेरी बिंदिया चम-चम चमकेगी
मेरी चूड़ी खन-खन खनकेगी
हो जाएँगे सोना-चाँदी से सारे बादल
...काजल (हाँ-हाँ, तेरा काजल)
सजना को ये कर देगा पागल
ये मेरा काजल, हाँ-हाँ, मेरा काजल
सजना को ये कर देगा पागल
ये मेरा काजल (हाँ-हाँ, तेरा काजल)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists