पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा...
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है
जाने, ना जाने, गुल ही ना जाने
जाने, ना जाने, गुल ही ना जाने, बाग़ तो सारा जाने है
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है
♪
(गा मा रे गा रे सा)
(गा मा रे गा रे सा)
♪
चारागरी बीमारी ये दिल की
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
चारागरी बीमारी ये दिल की
रस्म-ए-शहर-ए-हुस्न नहीं
वरना दिलबर-ए-नादाँ भी...
वरना दिलबर-ए-नादाँ भी
इस दर्द का चारा जाने है
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा (पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा)
(हाल हमारा जाने है)
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा (पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा)
(हाल हमारा जाने है) हाल हमारा जाने है
♪
क्या-क्या फ़ितने सर पर उसके
लाता है माशूक़ अपना
क्या-क्या फ़ितने सर पर उसके
लाता है माशूक़ अपना
जिस बे-दिल, बे-ताब-ओ-तवाँ को
जिस बे-दिल, बे-ताब-ओ-तवाँ को
ये इश्क़ का मारा जाने है
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा (पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा)
(हाल हमारा जाने है)
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा (पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा)
(हाल हमारा जाने है) हाल हमारा जाने है
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है
जाने, ना जाने, गुल ही ना जाने
जाने, ना जाने, गुल ही ना जाने, बाग़ तो सारा जाने है
जाने, ना जाने, गुल ही ना जाने (बाग़ तो सारा जाने है)
हाल हमारा जाने है
हाल हमारा जाने है
हाल हमारा जाने है
Поcмотреть все песни артиста