ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
♪
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उन से मिलता हूँ
जो एक बात दिल में है उन से कहूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm, hm-hm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm, hm-hm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
♪
उन के चेहरे की ये नर्मियाँ
उन की ज़ुल्फ़ों की ये बदलियाँ
उन की आँखों के रोशन दिए
उन के होंठों की ये सुर्ख़ियाँ
♪
उन के चेहरे की ये नर्मियाँ
उन की ज़ुल्फ़ों की ये बदलियाँ
उन की आँखों के रोशन दिए
उन के होंठों की ये सुर्ख़ियाँ
सब उन के हैं जल्वे, मैं चलने से पहले
साँसों में, आँखों में, ख़्वाबों में, यादों में
और इस दिल में उन को छुपा के रखूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm, hm-hm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
♪
मैं कहीं भी रहूँ, ऐ सनम
मुझ को है ज़िंदगी की क़सम
फ़ासले आते-जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम
♪
मैं कहीं भी रहूँ, ऐ सनम
मुझ को है ज़िंदगी की क़सम
फ़ासले आते-जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम
जिन्हें चाहूँ, जिन्हें पूजूँ, उन्हें देखूँ, उन्हें छू लूँ
ज़रा बातें तो कर लूँ, ज़रा बाँहों में भर लूँ
मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm, hm-hm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उन से मिलता हूँ
जो एक बात दिल में है उन से कहूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm-hm, hm-hm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
Поcмотреть все песни артиста