Kishore Kumar Hits

Farhan Akhtar - Maula lyrics

Artist: Farhan Akhtar

album: Wazir


मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला (मौला)
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला (मौला मेरे)
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला (मौला)
उड़ते हैं पंक्षी तो कहती है ये उनसे हवा
"मंजिल कहाँ है? तू जाता है कहाँ? ये तो बता"
उड़ते हैं पंक्षी तो कहती है ये उनसे हवा
"मंजिल कहाँ है? तू जाता है कहाँ? ये तो बता"
परवाज़ दे और मुझको उड़ाए भी
मंज़िल मेरी जो मुझको दिखाए भी
परवाज़ दे और मुझको उड़ाए भी
मंज़िल मेरी जो मुझको दिखाए
मेरा मौला, मेरे मौला
मेरा मौला, मेरे मौला
उड़ते हैं पंक्षी तो कहती है ये उनसे हवा
"मंजिल कहाँ है? तू जाता है कहाँ? ये तो बता"
सहरा तू सागर बना है
किसी तरह कुछ तो बता दे
चूम कर साहिल का चेहरा
हँस के सागर ने कहा ये
मेरा है क्या! मैं तो कुछ भी नहीं जी
करता करम है मुझपे वही जी
मेरा है क्या! मैं तो कुछ भी नहीं जी
करता करम है मुझपे वही
मेरा मौला, मेरे मौला
मेरा मौला, मेरे मौला
उड़ते हैं पंक्षी तो कहती है ये उनसे हवा
"मंजिल कहाँ है? तू जाता है कहाँ? ये तो बता"
कुछ नहीं था इस जहाँ में
फिर भी कोई था यहाँ पे
मैं ये सोचूँ कौन था वो
जलवा 'गर जो था जहाँ पे
सजदे करूँ अपने सर को झुकाऊँ
मैं देखा नहीं फिर भी उसको ही चाहूँ
मैं सजदे करूँ अपने सर को झुकाऊँ
मैं देखा नहीं फिर भी उसको ही चाहूँ
मेरा मौला, मेरे मौला
मेरा मौला, मेरे मौला
उड़ते हैं पंक्षी तो कहती है ये उनसे हवा
"मंजिल कहाँ है? तू जाता है कहाँ? ये तो बता"
परवाज़ दे और मुझको उड़ाए भी
मंज़िल मेरी जो मुझको दिखाए भी
परवाज़ दे और मुझको उड़ाए भी
मंज़िल मेरी जो मुझको दिखाए
मेरा मौला, मेरे मौला
मेरा मौला, मेरे मौ...
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला
मौला, मौला, मौला रे, मौला रे, मौला, मौला

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists